top of page



डिप्टी जगन्नाथ सिंह
सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
कटघर, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), 244001

प्रधानाचार्य सन्देश

प्रधानाचार्य (Principal)
श्री सुनील कुमार
भारत प्राचीन संस्कृति को संजोकर रखने वाला ऐसा विशाल देश है जिसे हम सभी भारतीय आत्मीयता के आधार पर भारत माता कह कर पुकारते हैं l अतः यह आवश्यक है कि हमारे देश की शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जिसमें नयी पीड़ी का इस प्रकार निर्माण हो सके जिससे शिक्षा के साथ-साथ बालकों में सद्संस्कारों का समावेश हो सके, जिनके द्वारा हमारा बालक अपने जीवन को इस प्रकार निर्माण करे, जिससे प्रत्येक स्तर पर वह समाज में अग्रसर दिखाई दे l जहाँ वह अपने अभिभावकों के साथ आदर्श बालक की भूमिका में हो तथा समाज में सेवक की भूमिका में, कार्य क्षेत्र में कुशल कर्म योगी की भूमिका में, तथा शिक्षा के क्षेत्र में व्यक्ति निर्माण करने की भूमिका में अग्रसर होकर नए-नए आयामों जैसे तकनीकी क्षेत्र में भी कुशलता के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने की इच्छा से २१ वी सदी में भी अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर अपनी श्रेष्ठ भूमिका को स्थापित कर सके l
हमारे विद्यालय का भी विद्या भारती के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर यही उद्देश्य है कि हमारे आचार्य, भैया-बहिनों को व्यक्ति निर्माण व शिक्षा को आत्मसात करने की नयी-नयी प्रणाली को अपनाकर इस प्रकार शिक्षित करें जिससे हमारा बालक प्रत्येक स्तर पर अपने अभिभावकों, गुरुजनों व देश का सम्मान बढ़ा सकें और यह उद्देश्य तभी पूर्ण हो सकता है जब बालक का चहुमुखी विकास हो l
अतः हमारा विद्यालय इसके लिए प्रत्येक स्तिथि में कृत संकल्प है l वास्तव में आज शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रकार की चुनौतियां विद्यमान हैं, उनको स्वीकार करके ही समाज में अपनी इच्छाशक्ति को सकारात्मक रूप प्रदान करते हुए अपना विकास करना ही सच्ची शिक्षा है l शिक्षा के साथ-साथ शिक्षार्थी में राष्ट्र प्रेम का उचित मात्रा में प्रकटीकरण अपेक्षित है l
bottom of page